
रक्सौल।।पंकज हॉल के सभागार में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब शिक्षा, खेल और पत्रकारिता जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं और सम्माननीय व्यक्तित्वों को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।इस भव्य आयोजन में मैट्रिक और इंटर के सफल छात्र-छात्राओं से लेकर, खेलों में परचम लहराने वाले खिलाड़ियों और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले मीडियाकर्मियों तक—हर प्रतिभा को मंच और मान दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन रक्सौल के होनहार पत्रकारों ने (गौतम मिश्रा, भूपेंद्र पांडे, अबरार अंसारी, राहुल कुमार और फखरूज्जमां) जैसे ऊर्जावान व्यक्तित्वों द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली,राजद के राष्ट्रीय सचिव संतोष जयसवाल,लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव लोहा पांडे,भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता समृद्ध वर्मा,कांग्रेस नेत्री समीक्षा शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित जी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वीडियो संदेश के माध्यम से सभी प्रतिभाओं को आशीर्वाद और प्रोत्साहन दिया।कार्यक्रम में नेपाल से आए पत्रकारों को भी विशेष सम्मान दिया गया, जो इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय महत्व भी प्रदान करता है।मौके पर SSB से आए हुए AHTU इंस्पेक्टर विकास कुमार, अग्निशमालय अध्यक्ष रक्सौल रविशंकर प्रसाद,रक्सौल नगर परिषद के सफाई इंस्पेक्टर रामनरेश कुशवाहा, नुरुल्लाह खान,रणजीत सिंह,मो० एहतेशाम,पूर्णिमा भारती, आरती कुमारी, सुमन पटेल, सरोज गिरी, रवि भारती, अखिलेश दयाल, ई० ज़ाकिर हुसैन,इमरान आलम,सौरंजन यादव,विकास कुमार, प्रिंस कुमार, प्रीति कुमारी,आरती वर्णवाल, नीलम गिरी व अन्य मौजूद रहे।